Narmdeshwar shivling locket
जिस प्रकार नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा का महत्व है उसी प्रकार नर्मदेश्वर शिवलिंग लॉकेट का भी एक विशेष महत्व है | जिस प्रकार माँ नर्मदा के तल से नर्मदेश्वर शिवलिंग निकलते है उसी प्रकार छोटे साइज़ के नर्मदेश्वर शिवलिंग को लॉकेट का रूप दे दिया जाता है | नर्मदेश्वर शिवलिंग की तरह ही लॉकेट भी अत्यंत पवित्र तथा पावन होते है| नर्मदेश्वर शिवलिंग लॉकेट की एक यह खासियत होती है की इन्हे किसी भी प्रकार से पूजा पाठ या सिद्ध करने की आवश्यकता नही होती है |
और नही किसी पंडित या शास्त्री से पूछने की आवश्यकता होती है | इस लॉकेट को स्त्री ,पुरुष ,बच्चे ,बूढ़े किसी भी राशी के लोग धारण कर सकते है क्युकी यह माँ नर्मदा के तल से निकले पत्थर के बने होते है और यह भोलेनाथ का स्वरूप होने के कारण इनमे एक दिव्य उर्जा का संचार होता रहता है |जो धारण करने वाले व्यक्ति को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है|
mahalingam shivling bracelet online
जो कोई भी व्यक्ति इस नर्मदेश्वर शिवलिंग लॉकेट को धारण करता है भगवान भोलेनाथ उस पर अपनी कृपा सदैव बनाये रखते है|तथा भोले नाथ हमेशा इस लॉकेट को पहनने वाले के साथ होते हैं। और धारण करने वाले व्यक्ति की सभी मनोकामनाए पूरी करते है |अगर आप भी नर्मदेश्वर शिवलिंग लॉकेट धारण करना चाहते है तो आप किसी भी धार्मिक दुकान से खरीद सकते है |
नर्मदेश्वर शिवलिंग लॉकेट और ब्रेसलेट किसी भी धागे या चेन में पहना जा सकता है| आप लॉकेट के रूप में गले में भी धारण कर सकते है या फिर हाथ में ब्रेसलेट के रूप में भी धारण कर सकते है |जितना फल नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा करने से मिलता है उतना ही फल नर्मदेश्वर शिवलिंग लॉकेट धारण करने से भी मिलता है |यह भक्त को भगवान शिव के साथ जुड़ने में मदद करता है। यह भी माना जाता है कि जहां शिव लिंगम है, वहां भगवान शिव स्वयं निवास करते हैं।
नर्मदेश्वर शिवलिंग (शिव महालिंगम) लॉकेट धारण करने के लाभ
- नर्मदेश्वर शिवलिंग लॉकेट धरना करने से शारीरिक कमजोरी को दूर होती है
- नर्मदेश्वर शिवलिंग धारण करने वाले व्यक्ति के मन को शांत रखता है
- दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भी यह लॉकेट धारण किया जाता है
- बच्चो को बुरी नजर से बचाने के लिए भी नर्मदेश्वर महालिंगम लॉकेट धारण कराया जाता है